जमशेदपुर (Rajan)
साइबर ठग हर दिन बिजली बिल के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. उसके बावजूद लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं और अपनी गाढ़ी कमाई पर डाका डलवाते जा रहे हैं. सोमवार को फिर एक ऐसा ही मामला बिष्टुपुर साइबर थाना पहुंचा है.


जानकारी के अनुसार हरहरगुट्टू बसंत रेसीडेंसी निवासी संजीव कुमार को सोमवार 29 अगस्त को 7014734652 से उनके मोबाइल नंबर 7903621450 में बिजली बिल बकाया से संबंधित मैसेज आया. मैजेस में एक और मोबाइल नंबर 9905679445 दिया हुआ था. उक्त नंबर पर संजीव ने 7903679445 ने कॉल कर जानकारी ली तो बकाया बिल का अपडेट हो जाने की बात बोलकर क्विक सपोर्ट एप इंस्टाल कराया और एसबीआई क्रेडिट कार्ड का डिटेल डालकर पिन डालने को कहा गया. उसकी बातों में आकर संजीव ने क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर कर दी गई, जिसके बाद दो बार में उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 20310 और 20310 करके कुल 40620 हजार रुपये की निकासी कर ली गई. साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
*कदमा पुलिस ने आर्म्स एक्ट में कृष्णा मारडी समेत दो को भेजा जेल*
कदमा थाना कांड संख्या 136/20 दिनांक 10 सितंबर 20 को दर्ज धारा 386/387/307/34 भादवी एवं 27 आर्म्स एक्ट के अप्राथमिक अभियुक्त नगरकोट ईडेन पार्क सी ब्लॉक चार कदमा निवासी शुभम मित्रा एवं कृष्णा चालक उर्फ कृष्णा मारडी पता ग्रीन पार्क कदमा नजदीक सामुदायिक भवन कदमा निवासी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. दो साल बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई है. तब से दोनों फरार चल रहे थे.
