जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
साइबर बदमाश पिछले छह माह से बिजली बिल काट देने के नाम पर साइबर ठगी शहर के अलावा आस- पास के जिले में भी कर रहे हैं. बावजूद लोग इसको लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं. इस बार सोनारी की रहने वाली सविता नागराजन को कॉल कर साइबर बदमाशों ने टीम व्यूवर एप डाउनलोड करवाया और फिर खाते से 74 हजार रुपये की निकासी दो बार में कर ली.
मामला बिष्टुपुर साइबर थाने तक पहुंचा है. सविता नागराजन का कहना है कि साइबर बदाशों ने 19 जुलाई को पहले वाट्स एप पर मैसेज भेजा था कि बिजली बिल बकाया है काट दी जायेगी अन्यथा फाइन के साथ जमा करना होगा. इसके बाद उन्होंने उस नंबर पर कॉलबैक किया. कॉल करते ही टीम व्यूवर एप डाउनलोड करने को कहा. इसके बाद रिक्वेस्ट भेजा और पेय करने के लिये कहा. साइबर बदमाशों ने पहले खाते से 49 हजार रुपये उड़ाये उसके ठीक बाद 25000 रुपये निकाल लिये.
क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर साइबर बदमाशों ने उड़ाये 1.63 लाख
आजादनगर थाना क्षेत्र के जाकिरनगर क्रॉस रोड नंबर 10 के रहने वाले जियाउल मुस्तफा खान के एसबीआइ क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के नाम पर साइबर बदमाशों ने 1.63 लाख रुपये उड़ा लिये. साइबर बदमाशों के ठगी का शिकार होने के बाद जियाउल बिष्टुपुर साइबर थाने में पहुंचे और घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सुबह 10.47 बजे आया था फोन
जियाउल ने बताया कि उन्होंने 19 जुलाई की सुबह 10.47 बजे मोबाइल नंबर (9934872092) से फोन आया था. इस दौरान कहा गया कि एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से बोल रहा हूं. आपका कार्ड अपडेट नहीं है. अपडेट करने के लिये एनी डेस्क एप डाउनलोड करना होगा. एनी डेस्क एप डाउन करने के बाद 9 डिजिट का आइडी व अन्य जानकारियां उसे दे दी. इसके बाद पांच बार करके कुल 1.63 लाख रुपये की निकासी हो गयी.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन