जमशेदपुर: बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी सीआरपीएफ जवान विकास कुमार की पत्नी आरती देवी लहूलुहान अवस्था में शनिवार को बागबेड़ा थाना पहुंची. जहां आरती देवी ने अपने ससुर रामजी कुमार, सास सुमन देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरती के पति सीआरपीएफ 68 बटालियन में हैं और इन दिनों छत्तीसगढ़ में चुनावी ड्यूटी में हैं. फिलहाल बागबेड़ा थाना पुलिस आरती देवी, उनकी सास- ससुर और बच्चों से पूछताछ कर रही है.
सीआरपीएफ जवान विकास कुमार अपनी आपबीती सुनाते हुए भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि देश की सेवा करते- करते अपना ही घर जलने लगा है. अपनो की चिंगारी से मेरा परिवार तपकर झुलसने लगा है. मैं चुनावी ड्यूटी में हूं और मेरे माता- पिता मेरी पत्नी को प्रताड़ित कर रहे हैं. एक तरफ देश का फर्ज दूसरी तरफ घर में कलह से त्रस्त हो गया हूं. मेरी शादी 2011 में हुई थी. मेरे दो छोटे- छोटे बच्चे हैं. घर पर दोनों बच्चों के साथ पत्नी मेरे माता- पिता और छोटे भाई की पत्नी के साथ रहती है. छोटा भाई प्रकाश कुमार सीआईएसएफ में है और वह बाहर ड्यूटी करता है. उसने दो शादियां की है. पहली पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में मेरे माता- पिता जेल जा चुके हैं. अब मेरी पत्नी को सभी मिलकर प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेरे माता- पिता भाई और भाई की पत्नी के व्यवहार से मुहल्लेवासी हमें हेय दृष्टि से देखते हैं. कोई हमारे घर आना- जाना नहीं करते हैं. मेरे माता- पिता चाहते हैं कि उनके द्वारा अर्जित संपत्ति को छोटे भाई को दे दिया जाए, इसी वजह से अक्सर मेरी पत्नी को प्रताड़ित करते हैं. मैं मानसिक रूप से काफी तनाव में जी रहा हूं.