जमशेदपुर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 85वें स्थापना दिवस के अवसर पर सुंदरनगर स्थित रैफ 106 बटालियन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बटालियन के कमांडेंट डॉ निशित कुमार ने वाहिनी के जवानों एवं उनके परिजनों को स्थापना दिवस की बधाई दी. साथ ही कमांडेंट ने बल के महत्व, इतिहास एवं पूर्वजों के बलिदान के बारे में बताया तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की गरिमा को बनाए रखने के लिए देश सेवा के लिए प्रेरित किया.

इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें शहीद जवानों के बलिदान एवं पराक्रमों के लिए उन्हें याद किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम के दौरान सैनिक सम्मेलन किया गया, जिसमें वृक्ष रोपण किया गया और 500 वृक्ष लगाए गए. वहीं अंतर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विजेता को ट्रॉफी व उपहार दिए गए. कार्यक्रम के समापन पर सह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों और जवानों ने खाने का आनंद लिया.
