जमशेदपुर/ Afroj Mallick : सीआरपीएफ महानिदेशक डॉ सुजॉय लाल थाउसेन जमशेदपुर के आरएएफ 106 बटालियन और सीआरपीएफ में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कैंप का भ्रमण करते हुए परिचालनिक तैयारियों का जायजा लिया. इसके अलावा केंद्र में नव निर्मित मेन्स क्लब का उद्घाटन व निर्माण कार्यों कि समीक्षा की. महानिदेशक ने कैम्प में स्टेशन डिनर किया जिसमे स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ में वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ राज्य के वर्तमान नक्सल परिदृश्य तथा आरएएफ की परिचालनिक तैयारियों, जरूरतों एवं वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक जरूरतों तथा आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने के बारे में चर्चा की.
महानिदेशक द्वारा मौजूद संसाधनों को सतत अपडेट करने की महत्ता पर भी जोर दिया. महानिदेशक ने राज्य कि कानून व्यवस्था को बनाने में आरएएफ की उपयोगिता तथा योगदान पर विस्तृत चर्चा किया. इस दौरान उन्होंने 106 आरएएफ के कमांडेंट डॉ निशीत कुमार द्वारा लिखी गयी किताब “BEHIND THE BADGE” का भी विमोचन किया.