-
जमशेदपुर में बेलगाम अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. बता दें कि बुधवार की शाम कदमा थाना पुलिस फायरिंग की सूचना पर उलियान शिव हनुमान मंदिर के पास पहुंची थी. जहां पुलिस को देख अन्य अपराधी, तो मौके से भाग निकले मगर उलियान बजरंग अखाड़ा के समीप रहने वाले अपराधकर्मी रघुनाथ मन्ना ने कदमा थाना के एएसआई किस्टो माझी पर ही पिस्टल तान दिया. बताया जा रहा है कि मन्ना ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया. उसने एएसआई पर गोली भी चलाई थी, लेकिन मिस फायर हो गया और वह पुलिस हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसे अपने साथ थाने ले गई. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल बरामद किया है. बताया जा रहा है कि उलियान बजरंग अखाड़ा क्षेत्र निवासी रघुनाथ मन्ना बुधवार की शाम को अपने साथियों के साथ बैठकर उलियान शिव हनुमान मंदिर हरि मंदिर के पास शराब पी रहा था. इस बीच उसने एक हवाई फायरिंग की थी. हवाई फायरिंग की भनक लगते ही वहां के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को देख बाकी लोग वहां से फरार हो गए थे. जबकि रघुनाथ मन्ना ने एसआई किस्टो माझी पर पिस्टल तान दिया. मिस फायर होने पर पुलिस ने रघुनाथ मन्ना को धर दबोचा. गौतलरत है कि रघुनाथ मन्ना ने एक साल पहले कदमा के चंद्रा ज्वेलर्स में फायरिंग की थी. इस घटना को रघुनाथ ने चंद्रा ज्वेलर्स के दामाद के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इस मामले में वह जमानत पर छूटकर बाहर आया है, और पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल के अलावा 3 गोली और एक खोखा बरामद किया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन