जमशेदपुर में एकबार फिर से अपराधी एक के बाद एक लूट, छिनतई और गोली चालन की घटना को अंजाम देकर शहर में दहशत फैला रहे हैं. बेलगाम अपराधियों के बुलंद हौंसलों के आगे पुलिस पस्त नजर आ रही है. बीते 1 हफ्ते के भीतर शहर में हुए आपराधिक घटनाओं ने 2010 के सीरियल क्राइम की याद को ताजा कर दिया है. बीते सोमवार से शुरू हुए लूट की घटना रविवार देर रात तक शहर में जारी रहा.
रविवार को जहां कदमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने महिला से छिनतई की घटना को अंजाम दिया, वही साकची थाना क्षेत्र में एक समारोह से लौट रही कारोबारी की पत्नी से लाखों रुपए के गहने लूट लिए. अभी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी, कि गोलमुरी थाना क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी निवासी राहुल छाबड़ा के घर पर अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी.
अपराधियों ने राहुल की मां पर गोली चलाई. गोली दरवाजे पर जा लगी. अपराधी ने जैसे ही दूसरी गोली चलानी चाही वैसे ही पिस्टल लॉक हो गया. जिसके बाद अपराधी गाली- गलौज करते हुए मौके से फरार हो गया. इधर सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच तफ्तीश में जुट गई है.
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. राहुल पर पूर्व में भी साकची में दशरथ और विकास कुमार सिंह ने फायरिंग की थी. घटना के संबंध में राहुल ने बताया शनिवार शाम साकची में ही राहुल के साथ किसी बड़े व्यवसाई का विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद राहुल ने उससे माफी भी मांगी थी. बाद में मामला सुलझ गया था. उस व्यवसाई के पास विकास काम करता है. आज विकास ने उसे फोन किया और कहा कि वह उसे देख लेगा और एक घंटे में ही वह कार्रवाई करेगा. थोड़ी देर बाद ही उसके घर के बाहर हेलमेट पहन कर पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
Byte
राहुल छाबड़ा
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
Byte
गोलमुरी पुलिस
वही मामले की जानकारी मिलते ही सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका भी घटनास्थल पर पहुंचे और जमशेदपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने बताया, कि लगातार शहर में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने में जिला पुलिस नाकाम साबित हो रही है. बार-बार व्यापारी और आम नागरिक अपराधियों का शिकार हो रहे हैं, और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
Byte
विजय आनंद मूनका (अध्यक्ष- सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री)
Exploring world