जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं. आए दिन छिनतई, लूट की घटनाएं हो रही है.
सिदगोड़ा और मानगो थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल की छिनतई कर ली. दोनों मामला थाने तक पहुंचा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मानगो थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा छोटा पुलिया के पास बाइक सवार बदमशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल की छिनतई कर ली. इस बार चाईबासा के सुपुलसाई के रहने वाले सुधीर कुंकल बदमाशों के शिकार हुये. बुधवार की दोपहर सुधीर काम से मानगो की तरफ गये हुये थे. इस बीच वे मोबाइल से बात करते हुये सड़क किनारे चल रहे थे. अचानक पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आये और झपट्टा मारकर मोबाइल छिनतई कर फरार हो गये. घटना के बाद सुधीर कुंकल ने शोर भी मचाया, तबतक बदमाश मौके से तेज रफ्तार में फरार हो गये थे.
सिदगोड़ा से मोबाइल छिनतई
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 4 के रहने वाले पंचानंद डे से सिदगोड़ा रोड नंबर 11 मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल की छिनतई कर ली. घटना 17 अगस्त की शाम 4.45 बजे की है. घटना के समय पंचानंद मोबाइल पर बात करते हुये रोड नंबर 11 से जा रहे थे. इस बीच ही घटना घटी. घटना के बाद पंचानंद ने घटना की लिखित शिकायत सिदगोड़ा थाने में की है.
कदमा में दरवाजा खोलकर सोया था परिवार, डेढ़ लाख के जेवर पर चोरों ने कर दिया हाथ साफ
कदमा थाना क्षेत्र के अनिल सूर पथ जी रोड निवासी सुमिल राउलकर 17 अगस्त की रात दरवाजा खोलकर परिवार समेत सो गये थे. इसका फायदा चोरों ने उठाया और सभी कमरे की तलाशी लेने के बाद चोरों ने नकद समेत कुल 1.50 लाख रुपये मूल्य के जेवर पर अपना हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दूसरे दिन 18 अगस्त को मिली. इसके बाद घटना की शिकायत थाने पर जाकर की.
एक कमरा छोड़ सभी खुला था
घटना की जानकारी पाकर जब कदमा पुलिस जांच में आवास पर पहुंची तब देखा कि न तो ताला टूटा है और न ही अलमारी को ही चोरों ने क्षतिग्रस्त किया है. ऐसे में चोरी कैसे हो गयी. इस पर परिवार के लोगों ने बताया कि सभी सदस्य एक कमरे में सो रहे थे. बाकी का कमरा गलती से खुला ही छोड़ दिया था. इसी का फायदा चोरों ने उठा लिया. इधर कदमा थाना प्रभारी अशोक राम का कहना है कि लोग रात में सोते समय अगर दरवाजा बंद कर सोयेंगे तब इस तरह की घटना नहीं घटेगी.