जमशेदपुर (Rajan): सिदगोड़ा पुलिस ने देशी कट्टा के साथ आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस ने बड़ी अपराधिक घटना को विफल कर दिया है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 10 नंबर बस्ती कृष्णा रोड के एक मकान में आठ से नौ लोग एकत्र हुए हैं और बड़े अपराध को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं. थाना प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि छह लोग घर के बाहर नशा करते हुए पार्टी मना रहे हैं. पुलिस को देखकर सभी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को दबोच लिया गया. तलाशी लेने पर गुरविंदर की कमर से देशी कट्टा बरामद किया गया. वहीं कमरे से शराब, मोबाइल आदि सामान जब्त किया गया. पुलिस छह लोगों को थाना लाई और उनकी निशानदेही पर रजा आलम और गौरव सिंह उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को सभी बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ये हुए गिरफ्तार
बिरसानगर जोन नंबर तीन, डी ब्लॉक छोटा पुलिस के पास रहने वाला संतोष मुखी, बारीडीह बस्ती नागाडुंगरी का अमित संह, 10 नंबर बस्ती पदमा रोड मकान संख्या 54 निवासी मंगल नाथ चौबे व अभिषेक नाथ चौबे (दोनं भाई) भुइयांडीह सावित्री टावर अपार्टमेंट निवासी शिवम नाग, नामदाबस्ती गुरुद्वारा लाइन क्वार्टर नंबर 3-4 का गुरविंदर सिंह, गोलमुरी का रजा आलम व गौरव सिंह उर्फ गोलू
ये हुआ जब्त
काले रंग का देशी कट्टा, सात मोबाइल, बुलेट मोटरसाइकिल, एक भरी व एक खाली शराब की बोतल और हुक्का