जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
डुमरिया थाना इलाके में स्थित उत्क्रमित स्कूल बड़ा बोतला में बुधवार की रोत चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने स्कूल के कार्यालय से कंप्यूटर उपकरणों की चोरी कर ली.
इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चंद्र ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक चोर सीपीयू एवं की-बोर्ड पर हाथ साफ कर गए हैं. थाना के एएसअई निवासी चौधरी को मामले का अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है.
*बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का छापा, डुमरिया, पोटका व कदमा में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज*
जिले में हो रही बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग एक्शन में है. इसी कड़ी में गुरुवार तड़के ग्रामीण क्षेत्र डुमरिया, पोटका और शहर के कदमा थाना क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान तीन थानों में कुल नौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला संबंधित अभियंता के खिलाफ दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार घाटशिला प्रमंडल के विद्युत अभियंता कपील रंजन तिग्गा के नेतृत्व में डुमरिया में की गई छापामारी में पांच लोगों पर कार्रवाई हुई. यहां सेरालडीह गांव के काली चरण बारिक, सपन गिरी, सुजीत गिरी, मृत्युंजय गिरी और सुनील हेम्ब्रम पर मामला दर्ज किया गया. पोटका में कनीय विद्युत अभियंता प्रत्युश अनंद के बयान पर बालीजोड़ी के देवरत दरता पर मामला दर्ज किया गया है. यह अपनी दुकान में चोरी की बिजली चला रहा था. वहीं, कदमा में डिमना प्रशाखा के संजय कुमार महतो के बयान रखालपथ निवासी दिलीप मुखी, ब्लॉक नंबर एक रानीकूदर निवासी हरविंदर सिंह और ब्लॉक नंबर एक रिभर व्यू स्कूल के पास तौकीर राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छापामारी के क्रम में विभाग ने बिजली की तार व अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं.
*कदमा से नाबालिग लड़की का युवक ने किया अपहरण, पुलिस पहुंची करीब*
कदमा थाना इलाके में कुसुमनगर से एक नाबालिग लड़की का शादी की नियत से अपहरण किये जाने का मामला सामने अया है. घटना 11 अगस्त दिन की है. तब से परिजन अपनी बेटी की खोजबीन में लगे हुए हैं. अंततः मंगलवार को वे पुलिस की मदद लेने पहुंचे. लड़की की मां के बयान पर कदमा रामनगर निवासी गणेश महतो को अरोपी बनाते हुए बेटी का बहला फुसलाकर अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज करते ही पुलिस नाबालिग की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है. कदमा थाना प्रभारी अशोक राम के मुताबिक दोनों का लोकेशन पता चल गया है. शीघ्र ही सकुशल लड़की को बरामद करने का प्रयास पुलिस कर रही है. कदमा थाना के दारोगा सीताराम डांगी को मामले का अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन