जमशेदपुर में बेलगाम अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां अपराधी साकची थाना अंतर्गत बसंत सिनेमा के समीप सरेशाम 10 लाख रुपए के गहने लूट आराम से चलते बने.
सी सी टीवी फुटेज
वैसे इस बार अपराधियों ने पुलिस वाले की वेश में घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद शहर में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट दलबल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि साकची बाजार स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के पास राजन सर्राफ के कर्मचारी से लूट की घटना हुई है. अपराधियों ने लगभग 200 ग्राम सोना पुलिस वाला बन कर लूट लिया और आराम से चलते बने. बता दें कि बसंत सिनेमा के समीप राजन सर्राफ की दुकान है, जहां गहनों में हॉल मार्किंग की जाती है. दीप ज्वेलर्स के गहनों को हॉल मार्किंग कराकर राजन सर्राफ का कर्मचारी पहुंचाने जा रहा था, इसी बीच पुलिस वाला बनकर दो व्यक्ति कर्मचारी के पास पहुंचा और बैग में ड्रग्स लेकर जाने की बात कहते हुए जांच करने की बात कही. कर्मचारी ने जब उसका आईडी कार्ड मांगा तो दोनों ने पुलिस का आईडी कार्ड भी दिखाया. जैसे ही कर्मचारी ने बैग खोला, कि अपराधियों ने तेजी से बैग छीन लिया और आंखों से ओझल हो गए. कर्मचारी ने तत्काल इसकी जानकारी ज्वैलर्स के मालिक को दी.
देखें video
जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर से पुलिस प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की. आपको बता दें कि बीते सोमवार को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुए छगनलाल दयालजी संस ज्वेलर्स के कर्मचारी से 32 लाख रुपए लूट की घटना का अभी खुलासा भी नहीं हो सका है, कि अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है. जिससे जमशेदपुर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है. वहीं शहर के व्यवसायियों में दोनों घटनाओं को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
सुभाष चंद्र जाट (सिटी एसपी- जमशेदपुर)
राजन सर्राफ के मालिक