जमशेदपुर (Rajan)
सिदगोड़ा थाना पुलिस ने शनिवार की रात्रि में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एक बदमाश को दबोचा है. वह काले रंग का एक्टिवा स्कूटी जिसके पीछे नंबर प्लेट नहीं था पर सवार होकर संदिग्ध हालत में तेजी से जा रहा था. उसे रोककर थाना गस्ती द्वारा जांच पड़ताल की गई.
जांच के दौरान यह बात प्रकाश में आई की यह स्कूटी पूर्व में टेल्को थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. तत्पश्चात बरामद स्कूटी एवं स्कूटी सवार व्यक्ति घोड़ाबांधा गोविंदपुर निवासी सुमन सरदार को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं पुअनि ललित खलखो के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
दूसरी ओर, 25 अगस्त को मानगो थाना क्षेत्र से हुई मोबाइल लूट की घटना में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. मामले में प्राथमिकी अभियुक्त आजादनगर मकान नंबर चार, रोड नंबर – 28 सी-ब्लॉक निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ कटप्पा को रविवार को जेल भेज दिया है.
इधर उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित वसुंधरा ईस्टेट के डुप्लेक्स नंबर 43 निवासी शताब्दी मुखर्जी (59) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उनका शव उनके घर से बरामद किया गया. सोसाइटी के गार्ड ने इसकी सूचना शताब्दी के परिजनों को और उलीडीह पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पत्नी किसी जरूरी काम से हैदराबाद गयी है और बेटा खड़गपुर में है. सूचना पाकर बेटा खड़गपुर से शहर पहुंचा है. बताया जाता है कि शताब्दी नशे का आदि था. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन