उलीडीह में महिला मजदूर का यौन शोषण करने में सुपरवाइजर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती ऊपर टोला की रहने वाले एक महिला मजदूर से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया था. इस संबंध में थाना तक मामला पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी मानगो रोड नंबर 13 नियर टेबा मस्जिद के पास रहने वाले रहमत अंसारी को गिरफ्तार करके रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार पीड़िता आरोपी के अंदर में ही ठेका मजदूरी का काम करती थी. इसी दौरान शादी का झांसा देकर आरोपी कई दिनों से इसके साथ यौन संबंध स्थापित कर रहा था. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसका एक साइकिल भी रख लिया है. इस मामले अनुसंधान प्रभारी एएसआई जयंती तिर्की को बनाया गया है.
जुगसलाई जेएमडी पार्किंग से तार चुराते हुए रंगे हाथ चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत जेएमडी पार्किंग के पास शनिवार की रात तार की चोरी करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला मोहम्मद शहबाज है. सुरक्षाकर्मियों ने उसे जुगसलाई पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. इस मामले में जग्सलाई थाना में टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग के सुरक्षा निरीक्षक नवलेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उसके पास से चोरी की गई 90 किलो तार भी बरामद की गई है.
परसुडीह में लोको कॉलोनी से मोटरसाइकिल की चोरी
इधर परसुडीह थाना अंतर्गत लोको कॉलोनी स्थित मेन यार्ड ऑपरेटिंग विभाग के पास से बाइक संख्या जेएच05सीयू-2321 की चोरी हो गई. इस संबंध में लोको कॉलोनी ग्वाला बस्ती नियर शनि मंदिर के पास रहने वाले सुजीत कुमार के बयान पर परसुडीह थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. घटना 28 जुलाई रात 10:00 बजे से सुबह 7:00 बजे के बीच की है.