जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती में दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का विरोध करने पर सुंदर महतो ने कड़ाही से हमला कर रिश्तेदार उषा देवी को घायल कर दिया. घटना के बाद उषा देवी को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर शिवसेना के लोग मौके पर पहुंचे थे और मामले को लेकर उलीडीह थाना पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सुंदर महतो की नई-नई शादी हुई थी. इसकी जानकारी जब रिश्तेदार को मिली थी, तब वह पिछले 4-5 दिनों से उसे समझा रही थी. इसी क्रम में शुक्रवार को भी समझा रही थी. इस बीच ही सुंदर महतो ने उसपर कड़ाही से हमला कर गंभीर रूप से घायल दिया. मामला उलीडीह थाने तक पहुंचा हुआ, जबकि महिला का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
सीतारामडेरा के सूरजबली हत्याकांड में परिजनों ने कहा- आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, सरयू राय से न्याय की लगाई गुहार
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा लाइन नंबर 5 में 26 जुलाई को सुरजबली सिंह की हत्या पत्थर से हमला कर की गयी थी. घटना के संबंध में सीतारामडेरा थाने में चाचा चंद्रबली सिंह, चाची शांति सिंह उनके बेटे सुरुचि सिंह और प्रत्युष सिंह को आरोपी बनाते हुये मामला दर्ज कराया गया था. मामले में परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है.
परिवार के लोगों का कहना है कि घटना के दिन मोबाइल से रिकार्डिंग भी की गयी थी, लेकिन आरोपियों की ओर से जब पत्थर से हमला किया गया था, तब की रिकार्डिंग नहीं की गयी है. इसमें भी पक्षपात करने का आरोप लगाया गया है. परिजन साफ कह रहे हैं कि पुलिस उनपर ही दबाव बना रही है. पुलिस धमकी दे रही है कि दबाव बनाने पर बाकी सदस्यों को भी जेल भेज दिया जायेगा.
विधायक सरयू राय से शिकायत, परिवार को मिल रही धमकी
पूरे मामले में परिवार के लोगों ने विधायक सरयू राय से भी मिलकर शिकायत की है. सरयू राय ने मामले से अवगत होने के बाद इस दिशा में अपने स्तर से पहल करने का भी आश्वासन दिया है. घटना के 18 दिनों के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई सीतारामडेरा पुलिस की ओर से नहीं की गयी है. मामले में स्व. सुरजबली सिंह की बेटी रिया सिंह और तन्या सिंह को आरोपियों की ओर से बार-बार जान से मार देने की भी धमकी मिल रही है. उन्हें लग रहा है कि उनके साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. दोनों बहनों ने कहा कि अगर ऐसा ही होता रहा तो उनके पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं रह जायेगा.
कोर्ट में भी लंबित है जमीन विवाद का मामला
रिया सिंह ने बताया कि उनके पिता जमीन के मामले को कोर्ट में भी लेकर गये थे. सीजेएम की अदालत में मामला अब भी लंबित है. रिया का कहना है कि उनके हिस्से के एक कमरे को आरोपी पक्ष की ओर से पहले से ही कब्जा कर लिया गया था. उसे ही उनके पिता घटना के दिन मांगने के लिये गये हुये थे. इस बीच ही आरोपी पक्ष की ओर से पत्थर से हमला किया गया था. हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद पिता को टेंपो से लेकर टीएमएच पहुंचे थे. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
परसुडीह में पुराने विवाद में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा में गुरुवार की देर रात पुराने विवाद में रवि साह पर अनिमेष सिंह व अन्य ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना के बाद रवि को इलाज के लिये टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उसकी हालत बिगड़ने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है. रवि के सिर, पेट और अन्य हिस्से पर चाकू के गहरे निशान हैं.
तीन माह पहले ही जमानत पर छूटा है अनिमेष
अनिमेष सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि वह तीन माह पहले ही चोरी के एक मामले में जमानत पर छूटा है. जेल से बाहर आने के बाद से ही वह बारीगोड़ा के लोगों से उलझ रहा है. इसी क्रम में वह 11 अगस्त को रवि साह के घर पर पहुंचा और किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसके बाद अनिमेष सिंह ने चाकू से हमला कर दिया. अनिमेष और रवि के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों चोरी के 3-4 मामले में जेल गये हुये हैं. पहले दोनों साथ में ही रहा करते थे. इधर कुछ माह से दोनों के बीच किसी बात को लेकर अन-बन चल रही थी. इसी का खुन्नस अनिमेष ने रवि पर निकाला है. फिलहाल घटना के बारे में परसुडीह थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.
सिदगोड़ा में महिला से चेन छिनतई, पुलिस फेल
सिदगोड़ा पुलिस अपराधियों को अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. आए दिन क्षेत्र में छिनतई की घटनाएं हो रही है. अब सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के क्रॉस रोड नंबर 22 की रहने वाली एक महिला से स्कूटी सवार झपटमार दो बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. घटना के बाद महिला से शोर भी मचाया था तबतक झपटमार बदमाश तेज रफ्तार में फरार हो गये थे. घटना के संबंध में सिदगोड़ा थाने में दीपक कुमार ओझा के बयान पर अज्ञात दो स्कूटी सवार झपटमार के खिलाफ चेन छिनतई करने का मामला दर्ज कराया गया है.
घटना के बाद सिदगोड़ा पुलिस रोड नंबर 22 के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की बात करें तो हाल के दिनों में कई छिनतई की घटनायें घटी है. एक सप्ताह के भीतर घटी घटनाओं में से पुलिस को किसी में भी सफलता हाथ नहीं लगी है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन