जमशेदपुर Charanjeet Singh


बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह बी ब्लॉक लाइन नंबर 8 के रहने वाले कांग्रेस नेता मो. इकबाल पर शुक्रवार की शाम को नशेड़ी गैंग के सलमान समेत दर्जन भर सदस्यों ने फायरिंग कर दी. घटना में इकबाल बाल- बाल बच गया है.
सूचना पाकर मौके पर सीसीआर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता और बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ले रही है और खोखा की भी बरामदगी का प्रयास कर रही है.
बताया जाता है कि सलमान गैंग के लोग कांग्रेसी नेता मो. इकबाल पर इस कारण से खफा हैं, क्योंकि उसने पुलिस से मिलकर इलाके में चलने वाले सभी जुआ अड्डे को बंद करवा दिया है.
शुक्रवार की शाम एग्रिको का रहने वाला नशेड़ी गैंग का मुखिया सलमान के अलावा जाफर, गामा, तन्नु, सन्नी के अलावा 10-15 लोग पहुंचे और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. शुक्रवार को जिला में नए कप्तान प्रभात कुमार के योगदान देने के बाद फायरिंग की इस घटना ने पुलिस की लुंज पूंज व्यवस्था की पोल खोल दी है.
