जमशेदपुर में बेलगाम अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. बीते हफ्ते तांडव मचाने के बाद पुलिस प्रशासन सुरक्षा और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर तमाम प्रयोग कर रही है, मगर अपराधी है, कि एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. बुधवार को फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. जहां मानगो जाकिर नगर के दंपत्ति से साकची थाना अंतर्गत एमजीएम अस्पताल के गेट के समीप बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है, कि शमा परवीन नामक महिला अपने पति के साथ साकची बाजार से लौट रही थी, इसी बीच एमजीएम अस्पताल के गेट के समीप बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया. इस घटना में महिला घायल भी हो गई, जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. महिला के पति के अनुसार बैग में 20 हजार रुपए नगद, मोबाइल और जरूरी कागजात थे. महिला के पति ने बताया, कि घटना को अंजाम देकर अपराधी मानगो पुल की तरफ भागे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वैसे निश्चित तौर पर जिस तरह से शहर में अपराधी बेलगाम हो चले हैं, पुलिस प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है.