जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना डैम के पास उलीडीह हयात नगर निवासी अपराधकर्मी रियाज खान को गोली लगने के बाद ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया.
गोली रियाज के दाहिने जांघ में लगी है. जहां उसका ऑपरेशन चल रहा है. रियाज ने बताया कि सुबह वह डिमना लेक में टहलने गया था इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तेजी से डिमना की ओर फरार हो गए. इधर घायल अवस्था में ही रियाज ने एक बाइक सवार से मदद मांगी और एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में रियाज ने बताया कि सुन्नी नामक युवक ने पूर्व में उसे हत्या के मामले में रिमांड होम भेजवाया था. इस मामले को लेकर उसने समझौता के लिए 10 लाख रुपए की भी मांग की थी. पुरानी रंजिश को लेकर ही सुन्नी ने उसपर कातिलाना हमला करवाया है. रियाज ने बताया कि वह डिमना डैम में टहलने गया था, तभी अचानक बाइक सवार दो युवक आए और उसे रोककर उसने सीने में पिस्टल तान दी. बीच बचाव करने के दौरान गोली उसके जांघ में लग गई.
video
उधर मामले की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर एसएसपी, सिटी एसपी सहित 2- 3 थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच की. एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने मामले को संदिग्ध बताया और कहा जिस तरह से युवक को गोली लगी है, वह संदिग्ध है फिलहाल उसका ऑपरेशन चल रहा है. पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा, कि आखिर माजरा क्या है. उन्होंने बताया, कि युवक अपराधी प्रवृत्ति का है और पूर्व में भी वह जेल जा चुका है.
डॉ एम तमिलवानन (एसएसपी- जमशेदपुर)