जमशेदपुर (charanajeet singh)
जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में पटमदा थाना में दर्ज बलात्कार के एक मामले में अभियुक्त राजीव कैवर्त और पीड़िता के नैन लड़े और पीड़िता की मांग में सिंदूर डालकर उसे अपना जन्मों का साथी कबूल लिया.
जब हाथ में हथकड़ी लगाए राजीव कैवर्त एक युवती के मांग में सिंदूर डाल रहा था तो वहां मौजूद लोग पहले माजरा समझ नहीं सके बाद में उन्हें कहानी पता चली. दरअसल, अधिवक्ता अमित कुमार ने न्यायालय में दुष्कर्म आरोपी राजीव की जमानत लेने आए थे. जिसमें आवेदिका सरस्वती कैवर्त ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के अंतर्गत मुकदमा दायर किया था.
तभी उपरोक्त मुकदमे में दोनों पक्ष आमने सामने हुए. राजीव और सरस्वती के नैन लड़ गए. दोनों ने आपस में सुलह कर लिया और बुधवार को न्यायालय में ही अभियुक्त ने आवेदिका की मांग में सिंदूर देकर दोनों ने विवाह कर लिया, इसके बाद अभियुक्त को बेल मिलने में भी आसानी हुई और एक नया संसार बस गया. इस सराहनीय कार्य को न्यायालय के समक्ष किया गया, जिसमें अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा, अक्षय कुमार झा, परमजीत कुमार श्रीवास्तव के साथ बहुत सारे अधिवक्ता मौजूद थे.