जमशेदपुर Charanjeet Singh
बोड़ाम थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल 2015 को हुई लक्खी किन्नर हत्याकांड में एडीजे वन कुमार दिनेश की अदालत ने आरोपी प्रेमी उत्तम को गुरुवार को दोषी करार दिया है. मामले में सजा के बिंदू पर 20 जुलाई को सुनवायी होगी. पूरे मामले में 13 लोगों की गवाही कोर्ट में हुई है.
26 अप्रैल की रात 11 बजे से था लापता
भालुबासा का रहने वाला कृष्णाकार मुखी 26 अप्रैल की रात के 11 बजे से घर से लापता था. इसके पहले रात को उसके मोबाइल पर प्रेमी उत्तम का फोन आया था. फोन आने के बाद उसने पिता सुचित्रो मुखी को बताया कि उत्तम का फोन आया था. अभी जाना होगा. इसके बाद वह घर से निकल गया. 27 जून को भी जब लक्खी घर पर नहीं लौटा तब परिवार के लोग परेशान होकर उसकी खोज-बीन करने लगे थे. इसके बाद घटना की शिकायत सीतारामडेरा थाना में 27 अप्रैल को लिखित की गयी थी. 30 अप्रैल को परिवार के लोगों को पता चला कि बोड़ाम अलकता फैक्ट्री के पास से एक शव बरामद हुआ है जो लक्खी का हो सकता है. इसके बाद परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस में जाकर शव की पहचान की थी.