जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ लगातार चार सालों तक यौन शोषण करने के आरोपी पुलिसकर्मी मशकल टोप्पो को एडीजे 4 राजेंद्र कुमार की अदालत ने बुधवार को बरी कर दिया है. मामले में कुल 6 लोगों की गवाही हुई थी.
आरोपी मूल रूप से गुमला का रहने वाला है. शादी करने के नाम पर आरोपी ने चार सालों तक अपने घर पर भी युवती को रखा था. इसके बाद वह शादी से मुकर गया था.
मामला 9 जून 2015 को थाने तक पहुंचा था. जब युवती अचानक से घर से लापता हो गयी थी. 3 मई 2015 को वह लापता हो गयी थी. इसके बाद परिवार के लोगों ने मशकल पर आशंका व्यक्त करते हुये सीतारामडेरा थाने में लिखित शिकायत की थी. इसके बाद पता चला था, कि वह मशकल के साथ सोनारी में रह रही थी. युवती ही अंत में आरोपी की पहचान करने से मुकर गयी. इसके बाद उसे इसका लाभ मिल गया.
विज्ञापन
विज्ञापन