जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे टू आभास वर्मा ने मंगलवार को उलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोकने का आदेश दिया है. कोर्ट ने हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. 18 जनवरी 2022 को उलीडीह थाना क्षेत्र के कल्याणनगर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने वाली महिला पूनम देवी (32) की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी पति अशोक गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस संबंध में झारखंड हाइकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए उलीडीह पुलिस को घटना स्थल से जब्त प्रदर्श को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था, ताकि मामले को जल्द खत्म किया जा सके.
हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद उलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार ने जब्त प्रदर्श कोर्ट में जमा नहीं किया. जिसके बाद कोर्ट ने उनके वेतन रोकने का फरमान जारी कर दिया. बता दें कि उलीडीह के एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान अवैध संबंध के शक में अशोक ने अपनी पत्नी पूनम की बेरहमी से हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.