जमशेदपुर (Charanjeet Singh) वर्तमान परिदृश्य में अपराध करने और उसे अंजाम तक पहुंचाने में जिस प्रकार अपराधी नई- नई तकनीक का सहारा लेकर अपराधों की संख्या लगातार बढ़ाते जा रहे है, वहीं दूसरी तरफ लोगों में न्यायालय का भय भी धीरे- धीरे समाप्त होते जा रहा है. इसी प्रकार का एक मामला जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में प्रकाश में आ रहा है. जिसमें कदमा निवासी अमित कुमार सिंह के द्वारा अपनी पत्नी पूजा कुमारी, सास सरोज देवी, ससुर जय नारायण सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर दायर चोरी 379 भादवि एवं जबरन वसूली 384 भादवि के तहत दायर मुकदमे में न्यायालय द्वारा न्यायालय में हाज़िर होने के आदेश होने के बाद लगभग 18 दिन बाद भी न्यायालय में हाज़िर नहीं हुए.
ज्ञात हो कि अमित कुमार सिंह ने अपनी पत्नी पूजा कुमारी द्वारा चोरी की नई तकनीक के बारे में न्यायालय को अवगत कराया था. जिसमें 21.09.2019 को ससुर जय नारायण सिंह अमित कुमार की तबियत खराब होने की स्थिति में कदमा स्थित निवास पर आए थे. एवं पत्नी पूजा कुमारी ने मौका देख कर बच्चों के खिलौने में अमित की मां और बहन के लगभग गहने साथ खुद के भी गहने चोरी छिपे उसमें डाल कर अपने पिता को दे दिए थे. यही नहीं समय- समय पर पत्नी पूजा कुमारी के परिवार वालों द्वारा अमित कुमार सिंह की संपत्ति हड़पने, अवैध रुपया वसूलने तथा झूठे मुकदमे दायर कर अपने मंशा को अंजाम देने के प्रयास को भी बताते हुए न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय ने सारे तथ्यों और गवाहों के बयानों को परीक्षण कर पत्नी पूजा कुमारी और ससुर जय नारायण सिंह को आरोपी मानते हुए न्यायालय में हाजिर होने का सम्मन जारी किया लेकिन लगभग 18 दिन बीत जाने के बाद भी किसी ने भी न्यायालय में अपने हाज़िरी नहीं दी, ना ही अधिवक्ता के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज की.
क्या है मामला
साल 2019 में कदमा निवासी अमित कुमार सिंह पर उनकी पत्नी पूजा कुमारी ने मारपीट एवं जबरन जहर पिलाने के साथ- साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके विपरीत सबूतों, बयानों एवं शपथ पत्रों में त्रुटि एवं झूठा प्रतीत होने के कारण अमित कुमार सिंह की तरफ से CRPC 340 के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें 17 अगस्त को सुनवाई की अगली तारीख मुकर्रर की गई है.
अमित कुमार सिंह की तरफ से पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया गया, कि पत्नी पूजा कुमारी के परिवार वालों की तरफ से किया गया मुकदमा झूठा है, क्योंकि वे लोग चरित्र के अच्छे नहीं है. चूंकि पूजा कुमारी एवं उनकी मां के फोन पर हुए बातचीत की रिकॉर्डिंग गलती से हो गयी थी, जिसमें पूजा कुमारी और उनकी मां ने बारी- बारी से पूजा की भाभी रितु और स्वयं पूजा कुमारी के चरित्रहीनता की पोल खोल कर रख दी थी. जिसे दबाने, छुपाने और समाज में सभ्य बने रहने के लिए उनपर झूठा मुकदमा दर्ज कर असल बात दबाने का प्रयास किया गया.
जिसमें आगे चलकर पूजा कुमारी के परिवार वालों की तरफ से मारपीट, जबरन जहर पिलाने, जबरन पैसा वसूलने साथ ही अनेकों प्रकार की धमकी में तब्दील हो गयी. वर्तमान में अमित कुमार सिंह की तरफ से जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता विनीता सिंह पैरवी कर रही है.
अमित कुमार सिंह ने कहा है कि इस लड़ाई में उन्हें देश के संविधान, कानून एवं न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है. सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही. वे कानून सम्मत हर संभव कदम उठाते रहेंगे तथा इस भ्रष्ट परिवार के कुकर्मों को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, ताकि यह परिवार फिर किसी और को बलि का बकरा न बना पाए.