जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत नामांकन की प्रक्रिया जारी है. बता दें कि यह चुनाव कई मायने में अहम है. इस चुनाव में राजनीति के कई रूप मतदाताओं को देखने को मिल रहा है, जिससे मतदाता के साथ प्रत्याशी और कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं.
ऐसा ही एक मामला बुधवार को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारे कोरोना काल के सबसे चर्चित डॉक्टरों में एक 111 सेव लाइफ अस्पताल आदित्यपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर ओपी आनंद के नामांकन में देखने को मिला. जिसमें कांग्रेस और राजद के वैसे खिलाड़ी सामने आए जो पर्दे के पीछे रहकर न केवल संगठन बल्कि पार्टी को भी कमजोर कर रहे थे. आपको बता दें कि डॉ. ओपी आनंद के नामांकन के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, सचिव राजेश यादव, कांग्रेस के आदित्यपुर नगर अध्यक्ष राहुल यादव मौजूद रहे. मालूम हो कि ये सभी सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर निवासी हैं. सूत्रों की माने तो पिछले कई दिनों से ये सभी नेता जमशेदपुर पश्चिम में घूम- घूम कर डॉक्टर ओपी आनंद की जमीन तैयार कर रहे थे. ऐसे में वहां से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के साथ भीतराघात होने की प्रबल संभावना बन रही है.
बता दें कि कोरोना महामारी के दौर में डॉ ओपी आनंद और स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच हुए विवाद के बाद डॉक्टर ओपी आनंद को जेलयात्रा करनी पड़ी थी. जेल से निकलने के बाद उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इस सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में बन्ना गुप्ता भी चुनावी मैदान में है. हालांकि जमशेदपुर पश्चिम में डॉक्टर ओपी आनंद का कोई जनाधार नहीं है. नामांकन के दौरान जितने भी समर्थक पहुंचे थे उनमें ज्यादातर समर्थक आदित्यपुर 111 सेव लाइव अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर के अलावा राजद और कांग्रेस के आदित्यपुर परिक्षेत्र के नेता मौजूद रहे.
इधर गुरुवार को एकबार फिर से राहुल यादव को जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस के टिकट पर नामांकन करने पहुंचे डॉ अजय कुमार के साथ देखा गया. राहुल यादव ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी तस्वीर भी साझा किया है. जिसमें सरायकेला- खरसावां कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार भी नजर आ रहे हैं. हमने जब अंबुज से इस सवाल किया तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें इसकी जानकारी मिली है. राहुल यादव से मौखिक पूछताछ पर उन्होंने इसे भ्रामक और उनके तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें बदनाम करने का साजिश बताया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने फोन ही नहीं उठाया, जबकि राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय प्रसाद यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी. राजद गठबंधन धर्म का हर हाल में पालन करेगी. बता दें कि राहुल यादव अंबुज कुमार के बेहद खास माने जाते हैं. ऐसे में इसकी संभावना कम ही है कि राहुल यादव के खिलाफ पार्टी कोई एक्शन लेगी. मगर जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम से चुनाव लड़ रहे कांग्रेसियों को ऐसे नेताओं से बचकर लड़ना होगा.