जमशेदपुर: कांग्रेस नेत्री पूजा सिंह ने महिला प्रदेश अध्यक्ष गुजन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. पूजा सिंह ने गुंजन सिंह पर आरोप लगाया कि दो साल तक उन्हें पूर्वी सिंहभूम का अघोषित जिलाध्यक्ष बताकर कई कार्यक्रम कराए, जब उक्त आशय की चिट्ठी मांगी गई तो टालमटोल किया जा रहा था. अंत में अचानक कुछ दिनों पूर्व पार्टी में आयी नलिनी कुमारी को पार्टी का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया गया.
पूजा सिंह ने कहा कि वे विगत दस वर्षों से पार्टी में अपनी सेवा दे रही है. साधारण कार्यकर्ता से प्रदेश सचिव तक का सफर अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी से निभाया है. ऐसे में किस आधार पर नीता डिसूजा को पार्टी का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया इसकी जांच की मांग उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से की है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पर झूठ बोलकने का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी के लिए घातक बताया.
अहम सवाल यह है कि एक तरफ सभी राजनीतिक दल मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है. दूसरी तरफ राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की महिला इकाई में घमासान मचा हुआ है. देखना यह दिलचस्प होगा कि पार्टी आलाकमान इस मसले को किस तरह से सुलझाती है. वैसे पार्टी के महिला इकाई में मचे घमासान पर पार्टी का अंदरूनी कलह भी खुलकर सामने आ गया है.