जमशेदपुर: अवैध बालू खनन के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजा सिंह राजपूत और सुल्तान अहमद ने मोर्चा खोल दिया है. जिले के विभिन्न इलाकों में बालू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध खनन की जानकारी लेकर दोनों नेताओं ने सोमवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.
विज्ञापन
उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बालू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता लक्की शर्मा, गोविंद बगदल, संदीप कुमार और नरेश पंचू सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे.
विज्ञापन