जमशेदपुर : देश के मशहूर कॉमेडियन व लेखक कलीम शेख को सामाजिक संस्था अब्दुल हन्नान मेमोरियल एंड एजुकेशनल सोसायटी द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड एवं इस्पातनगरी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. संस्था के पदाधिकारी डॉ अफरोज शकील व मोहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा कि कलीम शेख हंसने-हंसाने के अलावा जिस तरह देश में सामाजिक, शिक्षा एवं महिलाओं के अत्याचार पर बेबाक अंदाज में अपनी बातें रख रहे हैं, वह सराहनीय है.
दूसरी ओर कालिकानगर खानकाह के नजदीक एपीजे अब्दुल कलाम हाई स्कूल के प्रांगण में शिक्षा के महत्व एवं जागरूकता पर आयोजित एकदिवसीय सेमिनार को संबोधित करते हुए कलीम शेख ने कहा कि वर्तमान दौर में आमजन को शिक्षा के अलख को जगाने की आवश्यकता है एवं इसके लिए जागरूकता के माध्यम से ही लोगों को मुख्य धारा पर लाया जा सकता है. कलीम शेख ने कहा कि शिक्षा के बिना देश का विकास असंभव है. उन्होंने मौजूदा दौर में महिलाओं के पर हो रहे अत्याचार के विषय पर बोलते हुए कहा कि आज महिलाएं शिक्षा में ढील दिए हुए हैं. महिला शिक्षित होगी तो पूरा समाज शिक्षित होगा और आने वाली पीढ़ी गुलामी की जंजीरों से पूर्ण रूप से आजाद होगी.
इस दौरान बड़ी संख्या में आए छोटे बच्चों को शिक्षा की महत्ता पर कलिम शेख ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी. सेमिनार में असलम परवेज, डॉ महमूद अख्तर, प्रोफेसर इरशाद, आलमगीर आलम, अब्दुल कादिर, रफत आरा, अफरोज असलम, नौशाद हुसैन, मोहम्मद फिरोज, शाहिद अख्तर, जैद अकील समेत काफी संख्या में बस्ती वासी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ अफरोज शकील व धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद ताहिर हुसैन ने किया.