जमशेदपुर (Charanjeet Singh) कोल्हान के इकलौते सबसे बड़े सरकारी कॉलेज को- ऑपरेटिव कॉलेज के लॉ के छात्रों ने विलंब से चल रहे शेषन का विरोध करते हुए अगले सेमेस्टर में बगैर परीक्षा के प्रमोट करने की मांग को लेकर प्राचार्य का घेराव किया.
साथ ही कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव बताते हुए सुविधाएं बहाल करने की मांग की. छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बाकी कोर्सों के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है, जबकि लॉ के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, यदि विश्वविद्यालय प्रबंधन और कॉलेज प्रशासन उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आनेवाले दिनों में कॉलेज में तालाबंदी की जाएगी, जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन होगा.
वहीं लॉ की छात्राओं ने शौचालय की समस्या को गंभीर बताया, और कहा कॉलेज में छात्राओं के लिए समुचित शौचालय की व्यवस्था नहीं है. बिजली और पानी की भी स्थिति बदहाल है. उधर प्राचार्य ने छात्रों की मांगों से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराने की बात कही है.