जमशेदपुर: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन देर शाम बिष्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां झामुमो नेताओं एवं कार्यकर्तओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. इससे पूर्व शुक्रवार को सरायकेला और जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सरायकेला के कुल्लुडीह में नवनिर्मित जाहेर थान का उद्घाटन किया उसके बाद बाहाबोंगा की विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के समृद्धि की कामना की. उसके बाद मुख्यमंत्री जमशेदपुर के बहरागोड़ा के चाकुलिया और पोटका में डिग्री महाविद्यालय की आधारशिला रखी.
माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्तओं को एकजुट होकर तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. वहीं मीडिया से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मजबूती के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में जाएंगे. जमशेदपुर और चाईबासा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दावेदारी की है. उम्मीद है कि दोनों सीट झामुमो के पास रहेगा. उन्होंने कहा कि एक दो दिनों के भीतर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं डीजल और पेट्रोल की कीमतों में केंद्र सरकार की ओर से 2 रुपए की कमी किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने इसे चुनावी जुमला बताया और कहा 10 साल तक जनता महंगाई से त्रस्त रही और चुनाव के ठीक पहले दो रुपए की कटौती कर केंद्र सरकार गरीबों का दिल जीतना चाहती है मगर जनता इस बार ऐसा होने नहीं देगी. वैसे शुक्रवार को जमशेदपुर में आयोजित दो- दो बड़े कार्यक्रमों के मंच से कांग्रेसी नेता और मंत्री नदारत रहे यह चर्चा का विषय रहा. अमूमन मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों की मौजूदगी रहती है. खासकर जमशेदपुर के मंच से स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता नगरात रहे. इतना ही नहीं कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता या कार्य करता दूर- दूर तक नजर नहीं आया जो चर्चा का विषय रहा. वैसे अब तक झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन का पेंच फंसा हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा सबकुछ ठीक- ठाक है सब्र करें जल्द ही चीजें साफ हो जाएंगी.
बाईट
चंपाई सोरेन (मुख्यमंत्री)