जमशेदपुर (Charanjeet Singh) झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सदन में होल्डिंग टैक्स में हुई वृद्धि का मुद्दा उठाया था और सदन से गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए वर्तमान वर्ष 2022 में लाए गए होल्डिंग टैक्स को कम करने की बात रखी थी, ताकि आम जनता पर अतिरिक्त बोझ ना पड़े.

इसको लेकर के आज झारखंड नगर निकाय समन्वय समिति की ओर से जुगसलाई गौशाला चौक पर और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जुगसलाई फाटक गोल चक्कर पर विधायक मंगल कालिंदी का स्वागत और आभार प्रकट किया गया. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व सैनिक सुशील सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह, रविंद्र नाथ चौबे, ज्योति मिश्रा, अजय पांडे, सत्यनारायण अग्रवाल, शिव शर्मा, उषा सिंह ,राजू गद्दी, रवि शंकर तिवारी, सुबेद खान , मोहम्मद जमील, नौशाद आलम ,मुकेश शर्मा, प्रेम तिवारी, सोनू सिंह, रूबल सिंह आदि काफी संख्या में स्थानीय लोग और झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे..
मौके पर उपस्थित आम नागरिकों ने कहा हमें विधायक मंगल कालिंदी पर पूरा भरोसा है कि वह होल्डिंग टैक्स के विषय का समाधान करवा कर आम जनों को राहत दिलवाएंगे.
मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक मंगल कालिंदी एक सच्चे जनसेवक की तरह कार्य कर रहे हैं जिस सोच के साथ जनता ने उन्हें चुनाव जिताया था उसपर वह खरा उतर रहे.
वहीं विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि होल्डिंग टैक्स जो गरीब जनता के लिए चिंता का विषय है उस समस्या को समझते हुए मैंने विधानसभा में इस विषय को रखने का काम किया ताकि आम जनों को इससे राहत मिल सके. विधायक ने कहा कि जुगसलाई में पानी की जो समस्या थी उसके समाधान के लिए 46 लाख की लागत से ग्रिड बन रहा है. इसके बाद पानी की समस्या जुगसलाई के लोगों को नहीं होगी. जुगसलाई में रेलवे ओवर ब्रिज जो बन रहा है उसमें भी कई अड़चन थी, लेकिन पूर्व उपायुक्त सूरज कुमार के आवास पर बैठकर मैंने हर समस्या का समाधान करवाया. जनता की छोटी से छोटी समस्या क्यों ना हो उसका समाधान करना मेरी जिम्मेदारी और मेरा कर्तव्य है.
