जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर के व्यवहार न्यायालय के लोक अदालत कक्ष मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा 15 अगस्त को आजादी की 76वीं वर्षगांठ सेलिब्रेट किया गया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला एवं सत्र न्यायधीश अनील कुमार मिश्रा ने कहा कि आजादी का यह अमृत महोत्सव भारत के ऐतिहासिक वर्ष के रूप में जाना जायेगा और इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में सदैव अंकित रहेगा. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को अपने देश के प्रति प्रेम और संविधान के प्रति श्रद्धा.
हर घर तिरंगा कार्यक्रम और देश भक्ति वातावरण से पूरा देश रंग चुका है और चारो तरफ जश्न का माहोल है. हमे भारत देश पर बहुत गर्व है. हर घर तिरंगा अभियान एक सराहनीय पहल है जो देश को शहर से गांवों तक जोड़ेगा, इसे हमें मिलकर सफल बनाना है. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई.
कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय सुन्दरनगर की छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में एक से बढ़ कर एक मनमोहक देशभक्ति नृत्य, संगीत प्रस्तुत किया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. बाल कलाकारों ने अपनी आकर्षक अदाओं से उक्त कार्यक्रम में एक अमिट छाप छोड़ी. आजादी के इस सेलिब्रेट कार्यक्रम में पीडीजे मैम, सिविल कोर्ट जमशेदपुर के प्रधान न्यायधीश कुटुम्ब न्यायालय अमितेश लाल सहित सभी न्यायायिक दंडाधिकारी, कोर्ट स्टाफ, पीएलवी आदि अन्य गण्यमान लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में न्यायायिक दंडाधिकारियों ने भी अपने आप को रोक नहीं पाये और खुद भी देश भक्ति गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिये. कार्यक्रम के दौरान तिरंगा फ्लैग पर 10 मिनट का एक चित्राकंन प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें प्रथम , द्वीतीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को जिला जज के हाथों पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर लोगों ने सेल्फी स्टैण्ड पर फोटो लेने में भी खास दिलचस्पी दिखाई. सेलिब्रेट कार्यक्रम के पूर्व न्यायालय परिसर मे शुबह के समय जिला जज द्वारा झंडोतोलन भी किया गया , जिसमें व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर के सारे लोग शामिल थे. इसके साथ ही जिला बार संघ में भी धूमधाम के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और तिरंगे को सलामी दी गयी.