जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत रामदेव बगान मेन रोड निवासी कांति सिंह की दुकान पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया. कांति ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. मामले की शिकायत करने गोलमुरी थाना में की गई पर पुलिस ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. अंत में कांति मंगलवार को सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत से मिलने पहुंची. मामले की लिखित शिकायत की. महिला ने बताया कि वह अपने भाई और भाभी के साथ रहती है. पति की मौत हो चुकी है. उनके आवास में एक दुकान है, जिसे कई वर्षों से राम चंद्र नामक व्यक्ति को भाड़े पर दिया था. राम चंद्र दुकान को बंद कर चला गया है.
जिसके बाद से दुकान में ताला लगा है. तीन माह से राजेश अग्रवाल उक्त दुकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. राजेश का कहना है कि राम चंद्र ने उक्त दुकान को उसे बेच दिया है पर राजेश ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. कांति ने बताया कि वह सोमवार सुबह बिजली का काम करवा रही थी. तभी राजेश 15-20 युवकों के साथ आया और मारपीट करने लगा. हाथापाई के दौरान कपड़े भी फाड़ दिए. इधर सिटी एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आश्वासन दिया है.