जमशेदपुर/ Afroz Mallik बिष्टुपुर स्थित हजरत बादशाह अब्दुल रहीम शाह उर्फ चुना शाह बाबा रहमातुल्लाह अल्लेह के 56 वें सालाना उर्स मुबारक की तैयारी जोरो पर है. आपको बता दें कि 17 अप्रैल 2025 दिन जुमेरात सुबह 8:00 बजे से कुरआन ख्वानी 18 अप्रैल को नातखवानी एवं तकरीर बाद नमाजे ईसा और 19 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से चादर व संदल गस्त और दोपहर 1:20 बजे चादर पोशी और 2:00 बजे दिन से लंगरे आम का कार्यक्रम रखा गया है.


वहीं 20 अप्रैल दिन रविवार दोपहर 2:00 बजे से लंगरे आम और रात 9:00 बजे महफ़िले समा और 21अप्रैल रात 9 बजे से साहिल अली साबरी कव्वाल गुजरात और जानी वारसी कव्वाल नवादा बिहार एंड पार्टी के द्वारा कव्वाली का शानदार मुकाबला रखा गया है. वहीं यासीन बाबा बच्चा कमिटी के द्वारा उर्स मुबारक के मौके पर भारत के कोने- कोने से दरगाह शरीफ में बाबा, मस्तान, फकीर समेत जायरीन पहुंचते हैं जिसका खास ख्याल रखा जाता है और सभी उर्स में शामिल होते हैं.
