जमशेदपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर हर कोई अपने- अपने स्तर से सेवा में जुटे हैं. सामाजिक और राजनीतिक दलों के लोग युद्धस्तर पर व्रतियों की सेवा में जुटे हैं.
शुक्रवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ व्रत शुरू हो गया है. छठ पर्व में सफाई का विशेष महत्व होता है. इसको देखते हुए नदी घाटों की साफ- सफाई को लेकर सेवादार युद्धस्तर पर जुटे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने शुक्रवार को कदमा, सोनारी एवं बिष्टुपुर के छठ घाटों का निरीक्षण कर गंदगी वाले छठ घाटों की खुद साफ सफाई की. साथ ही लोगों से आस्था के महापर्व को ध्यान में रखते हुए नदी घाटों को स्वच्छ रखने की अपील की.
इस दौरान मुख्य रूप से संजीव पाठक, अमित दुबे, रोहित सिंह, विमल चंद्रा, राजेश ठाकुर, मुकेश प्रसाद, अर्जुन नामता, टीपू सिंघानिया, शमीम गद्दी, हेमंत राव, बीजू नाग, हर्षित, चंदन प्रसाद, अमन झा आदि मौजूद रहे.