JAMSHEDPUR होली मतलब हुड़दंग, चौक चौराहों पर ढोल- झाल- मंजीरे वाली होली. मगर आधुनिकता की दौड़ में होली का ट्रेंड बदल रहा है. ढोल- झाल- मंजीरे की जगह अब डीजे ले रहे हैं. वैसे तो जमशेदपुर में परंपरागत होली का ट्रेंड रहा है, मगर महानगरों की हवा जमशेदपुर में भी दिखने लगा है.
video
जमशेदपुर में होली का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है. एक तरफ मोहल्लों में जहां ट्रेडिशनल होली की धूम मची है, वहीं युवा पीढ़ी डीजे के धुन पर फोक गानों पर होली मनाते नजर आए. जमशेदपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में युवाओं ने फोक गानों पर जमकर ठुमके लगाए और होली मनाई. वैसे यह ट्रेंड कितना सही है, ये हम नहीं बता सकते, मगर अगर यह ट्रेंड चलन में आ गया, तो वो दिन दूर नहीं जब परंपरागत होली, होटलों और क्लबो में डीजे के शोर में दबकर रह जायेगा. युवा पीढ़ी के हाथों देश की परंपरा को आगे ले जाने की बागडोर देना कितना सही है, उसका अंदाजा जमशेदपुर के होटल में होली मनाते इन युवाओं को देखकर लगाया जा सकता है.
video