केंद्रीय वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को 2022- 23 के लिए 39 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया. जिसमें डिजिटलीकरण को केंद्र में रखा गया है. मंगलवार को पेश किए गए यूनियन बजट का सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने स्वागत किया है.
Visual
इस संबंध में जानकारी देते हुए चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि बजट आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इससे देश का चौमुखी विकास होगा. उन्होंने बताया, कि मंगलवार को पेश किए गए बजट से उद्योग में निवेश के अच्छे संकेत मिले हैं. इसके अलावा मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के भी संकेत मिले हैं. उन्होंने बताया, कि बजट में एक साल के भीतर 25000 किलोमीटर नेशनल हाईवे के निर्माण का दावा किया गया है, जिससे देश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी. स्पेशल इकोनॉमिक कॉरिडोर के मार्ग प्रशस्त होंगे. पेयजल के लिए साठ हजार करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है. पासपोर्ट के डिजिटलाइजेशन को लेकर बजट में प्रावधान किए गए हैं, जिससे विदेश में रह रहे लोगों को सहूलियत मिलेगी. डिजिटल करेंसी का भी प्रावधान बजट में किया गया है जो दर्शाता है कि सरकार पैसे बांटने पर भरोसा नहीं करती है बल्कि योजनाओं के माध्यम से देश के विकास को गति देने की ओर अग्रसर है इससे व्यापार और रोजगार दोनों को लाभ होगा. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में इंफ्रास्ट्रक्चर को मंजूरी दी गई है. वैसे आयकर दाता जिन्होंने दो साल का रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वे फाइन के साथ रिर्टन दाखिल कर सकते हैं. कुल मिलाकर बजट को उन्होंने संतुलित बताया. वही आयकर रिटर्न का स्लैब नहीं बढ़ाए जाने पर उन्होंने बताया कि इससे थोड़ी मायूसी हुई है, मगर कुल मिलाकर बजट संतुलित और देश के विकास को गति देने वाला है.
विजय आनंद मूनका (अध्यक्ष- चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
वही चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने भी बजट की सराहना करते हुए इसे देश के विकास को गति देने वाला बजट बताया
मुकेश मित्तल (चेंबर उपाध्यक्ष)
चेंबर के अन्य पदाधिकारियों ने भी बजट को संतुलित बताया साथ ही भरोसा जताया कि इससे देश के विकास को गति मिलेगा व्यापार के साथ रोजगार भी बढ़ेंगे. हालांकि व्यापारियों ने उम्मीद जताया है, कि बजट का पूर्ण विश्लेषण करने के बाद यह संभावना है, कि आयकर अधिनियम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
मुरलीधर केडिया (चेंबर प्रतिनिधि)