JAMSHEDPUR कोरोना त्रासदी के दो साल बाद होली और शब- ए- बरात बगैर कोविड-19 प्रोटोकॉल के मनाया जाएगा. ऐसे में पर्व त्यौहार मनाने को लेकर एक ओर जहां आम लोगों में उत्साह का माहौल है, वहीं हुड़दंगियों पर नकेल कसना प्रशासन के लिए चुनौती भी है. इन सबको ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर में आगामी होली और शब-ए- बरात को लेकर मंगलवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संपन्न हुई.
बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त विजया जाधव ने की. मौके पर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सहित तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे. बैठक के दौरान होली व शब- ए- बरात को लेकर विधि व्यवस्था एवं होने वाली परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गई.
उपायुक्त विजया जाधव ने बारी- बारी से सभी समस्याओं को सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को होली पूर्व निदान के निर्देश दिए. उन्होंने दोनों पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की अपील की. साथ ही भरोसा दिलाया, कि किसी कीमत पर विधि व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
पर्याप्त मात्रा में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जिले भर के 36 थाना क्षेत्रों में 30 मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. साथ ही उपलब्ध पुलिस बल के अलावे अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैयार रखा गया है.
विजय जाधव (डीसी- जमशेदपुर)
वहीं एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया, कि जिला पुलिस प्रशासन होली और शब- ए- बरात को लेकर विशेष तैयारी के साथ मुस्तैद रहेगी. उन्होंने बताया कि 2 बिंदुओं पर शहर को सुरक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. रफ ड्राइविंग और नशा के खिलाफ विशेष सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को गाड़ियां ना देने की अपील की.
उन्होंने साफ शब्दों में कहा है, कि रफ ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर गाड़ियां सीज होंगी और उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, इसके अलावा नशे की हालत में पकड़े गए लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रेम और भाईचारे के पर्व में खलल डालने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. दोनों अधिकारियों ने शहरवासियों को होली एवं शब- ए- बरात बरात की शुभकामनाएं दी.
डॉ. एम तमिलवानन (एसएसपी- जमशेदपुर)
वहीं कार्यक्रम के समापन से पूर्व कोविड के कारण मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया.