आज भारत रत्न जेआरडी टाटा की 117 वीं जयंती है. वैसे तो कोविड-19 के कारण इस साल जेआरडी की जयंती पर कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है, बावजूद इसके जेआरडी के समर्थक उनकी याद में उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आपको बता दें कि जेआरडी टाटा ने जमशेदपुर में एंग्लिंग क्लब की स्थापना की थी. जो आज तक संचालित हो रही है.
जहां आज क्लब के सदस्यों ने जेआरडी टाटा को याद करते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. एंग्लिंग क्लब के सदस्यों ने बताया, कि जेआरडी एंग्लिंग के शौकीन थे और उन्होंने ही जमशेदपुर एंग्लिंग क्लब की स्थापना की थी. वे दूरदृष्टा और महान उद्यमी होने के साथ देश के पहले कमर्शियल पायलट भी थे.
जमशेदपुर शहर और टाटा समूह को आगे ले जाने में उनकी भूमिका काफी अहम रही है. उनके योगदान को टाटा समूह ही नहीं देश भी कभी भुला नहीं सकेगा.
Exploring world