जमशेदपुर ब्रेकिंग: इस वक्त जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जमशेदपुर – पटमदा रोड पर कल्याणी नामक यात्री बस में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद बस खड़ी हो गई. देखते ही देखते यात्री बस धू- धू कर जल उठा.
बताया जा रहा है कि यात्री बस टाटा से बोकारो जा रही थी. गनीमत रही कि इस अगलगी में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. वैसे यात्री बस जलकर खाक हो गई. इस दौरान राहगीरों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई. राहगीर तमाशबीन होकर जलते हुए बस की फोटो व वीडियो बना रहे थे.
घटना सोमवार शाम 5:00 बजे की बतायी जा रही है. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. चालक के अनुसार अचानक बस कुछ फटने की आवाज सुनाई दी. रोक कर देखा तो बस के एसी चेंबर में आग लगी हुई थी. जिसक फौरन बाद सभी यात्रियों को बस से उतारा गया. हालांकि शुरुआत में स्थानीय लोगों ने बताया कि चाईबासा से भागलपुर जा रहे शंकर पार्वती नामक यात्री बस में आग लगी है, मगर बस के चालक ने बताया कि बस का नाम कल्याणी है और यह टाटा से खुलकर बोकारो के लिए जा रही थी. करीब 1 घंटे बाद शाम 6:00 बजे जमशेदपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया.
देखें video