बिष्टुपुर स्थित पार्वती श्मशान घाट में अपने मृत परिजनों की अंत्येष्ठि की बारी को लेकर अंतिम संस्कार करने आए लोगों ने कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की की. जिससे बिष्टुपुर थाना अंतर्गत पार्वती श्मशान घाट में अंतिम संस्कार घंटो बाधित हो गया.
सुरक्षा के आश्वासन के बाद घंटों बाद अंतिम संस्कार शुरू हुआ. पिछले 10 से 15 दिनों से बिष्टुपुर थाना अंतर्गत पार्वती श्मशान घाट में रोज़ाना 40 से 50 शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है ऐसे में कर्मचारियों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं शनिवार को शव का अंतिम संस्कार करने आए कुछ लोगों ने जल्दबाजी के चक्कर में श्मशान घाट के कर्मचारियों की पिटाई कर दी जिसकी वजह से अंतिम संस्कार को बीच में ही छोड़ कर्मचारियों ने अपना कार्य रोक दिया जिसकी वजह से लगभग 20 से 25 शवों का अंतिम संस्कार रुक गया, जानकारी देते हुए पार्वती श्मशान घाट के मैनेजर विनोद तिवारी ने कहा, कि एक तो दबाव में वे सभी काम कर रहे हैं.
रोज 40 से 50 शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है ऊपर से जो लोग अंतिम संस्कार के लिए आते हैं जल्द बाजी को लेकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं. धक्का-मुक्की करते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने अंतिम संस्कार को रोक दिया.
जब तक जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी उनकी सुरक्षा कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करेंगे तब तक अंतिम संस्कार नही होगा. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस पार्वती घाट पहुंची और समझा बुझाकर फिर से दाह- संस्कार शुरू कराने का प्रयास किया, मगर श्मशान घाट कर्मी सुरक्षा की मांग पर अड़े रहे.