जमशेदपुर Charanjeet Singh
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में कैरेज कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान के पीछे रहने वाली सोमा चक्रवर्ती का चाकू से गला रेतने और उसके घर में आग लगा देने के मामले में पुलिस ने आरोपी समधी सिद्धू कान्हो बस्ती निवासी रंजीत राय को गिरफ्तार करके गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
घटना विगत 23 मई की है. घटना के बाद भुक्तभोगी सोमा चक्रवर्ती की बेटी रोमा चक्रवर्ती ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी राजू के नेतृत्व में मामले का उद्भेदन करने के लिए टीम गठित की गई थी. इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने आरोपी रंजीत राय को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. पुलिस के समक्ष आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि काफी दिनों से वह अपनी समधन सोमा चक्रवर्ती के घर आना- जाना करता था, तथा उसे अपनी स्कूटी से जुगसलाई उसके कार्यस्थल भी छोड़ देता था.
सोमा चक्रवर्ती हर बात अपने समधी रंजीत से साझा करती थी, परंतु कुछ दिनों से सोमा उससे कटी- कटी रहने लगी. यह बात रंजीत राय को नागवार लगी और उसने आक्रोश में आकर सोमा चक्रवर्ती का पहले गला रेत दिया और उसके घर में आग लगा दी थी. किसी को शक ना हो इसके लिए खुद भी अपने गले में चाकू मार लिया था और छुप कर अपना इलाज कराने लगा था. स्वस्थ होने के बाद जब वह घर आया तो बर्मामाइंस पुलिस ने उसे धर दबोचा.