जमशेदपुर: बर्मामाइंस के केरला पब्लिक स्कूल में 12 वीं की परीक्षा में री-टेस्ट के बावजूद करीब 40 बच्चों को फेल कर दिए जाने के विरोध में मंगलवार को स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों ने संयुक्त रूप से धरना दिया. धरना के दौरान अभिभावक की हालत बिगड़ गई. वे बेहोश हो गए थे. इधर स्कूल के डायरेक्टर भी अभिभावकों और छात्रों के रवैये से परेशान होकर उनके साथ धरने पर बैठ गए.
डायरेक्टर का कहना है कि स्कूल में 11 वीं के करीब 80 बच्चे फेल हुए थे. प्रशासन के दबाव और अभिभावकों के अनुरोध पर सभी फेल बच्चों का री-टेस्ट लिया गया. इसमें 40 बच्चे पास हुए हैं. साथ ही 40 फेल हैं. फेल करने वाले बच्चों को स्कूल की ओर से पास नहीं किया जाएगा. अबतक वे सभी को पास ही करते आए हैं. डायरेक्टर ने कहा कि स्कूल में चिटिंग करते पकड़े जाने पर बच्चे को जीरो नंबर दिया गया है.
इधर धरने पर बैठे बच्चों ने कहा री- टेस्ट लेकर उन्हें दुबारा फेल कर दिया. ऐसे में अब उनका किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन तक नहीं हो रहा है. ऐसे में वे क्या करेंगे. उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा. बच्चों और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से प्रमोट करने की मांग की है. इस दौरान धरने पर बैठे अभिभावकों और बच्चों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ खूब नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधन होश में आओ, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो के नारे लगाये गये.