जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कालीमाटी रोड स्थित एस टाइप क्वार्टर नंबर एल 4/ 14 स्थित माझी कन्हाई बुरु के क्वार्टर में गत 5 मई की रात हुई चोरी का बर्मामाइंस पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी सिद्धू कानू बस्ती का राहुल करुवा उर्फ भड़भड़ है. उस पर बर्मामाइंस थाना में दो अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस ने रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना की रात माझी कन्हाई गुरु के क्वार्टर से सोना चांदी के आभूषण नगद सहित मोबाइल की चोरी कर ली गई थी. इस मामले में 6 मई को थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद पुलिस चोरी कांड का अनुसंधान कर रही थी. इसी बीच थाना प्रभारी राजू को मामले में सूचना प्राप्त हुई की उक्त चोरी राहुल ने की थी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.