जमशेदपुर Charanjeet Singh
गैंग में अपना वर्चस्व कायम करने के लिये बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के टाटानगर मालगोदाम के पास से रंगदारी वसूलने की नियत से शाहरूख ने अजीत गुप्ता पर 10 जुलाई की शाम फायरिंग की थी. शाहरूख के गैंग में मो. अफजल, बॉबी पाल, राज मजुमदार, मनोज दास और अजीत गुप्ता भी शामिल है.
इधर हाल के दिनों में मनोज दास और अजीत गुप्ता दोनों ही शाहरूख पर भारी पड़ रहा था. ऐसे में अपना वर्चस्व कायम करने के लिये ही शाहरूख ने अजीत पर फायरिंग की थी. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक गोली भी बरामद किया था.
घर से ही की गयी गिरफ्तारी
शाहरूख के बारे में बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू का कहना है कि वह बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती का रहने वाला है. देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि वह घर पर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर पर छापेमारी करके उसे दबोच लिया. शाहरूख के खिलाफ बर्मामाइंस थाने में 7 और परसुडीह में एक मामला दर्ज है. पुलिस ने उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.