जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में केएस बिल्डर एंड डेवलपर के मालिक कासिम अंसारी को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर- उड़ीसा रोड में केएस ग्रुप के मालिक कासिम अंसारी द्वारा मॉडल टाउन के नाम पर प्लॉट की खरीद बिक्री का कार्य किया जा रहा था.
इस बीच मॉडल टाउन में हल्दीपोखर के ही पंकज कुमार गुप्ता द्वारा 11 लाख साठ में एक प्लॉट की खरीदा जिसका पैसा भुगतान के एक साल बाद भी बिल्डर कासिम अंसारी द्वारा उक्त प्लॉट की रजिस्ट्री पंकज कुमार गुप्ता के नाम से पर नहीं की गयी. उधर लगातार जमीन की रजिस्ट्री को लेकर पंकज कुमार गुप्ता द्वारा बिल्डर पर दबाव बनाया जा रहा था. इस बीच बिल्डर द्वारा एक चेक पर 11.60 लाख का भुगतान कर दिया गया, मगर अकाउंट में पैसा नहीं होने से चेक बाउंस हो गया, जिसके बाद लगातार पैसे को लेकर पंकज द्वारा बिल्डर पर दबाव बनाया जा रहा था. इस बीच बिल्डर समय लेता रहा और मामले को टालता रहा. अंततः विवश होकर पंकज कुमार गुप्ता ने बिष्टुपुर थाने में बिल्डर पर धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज कराया. इसके बाद बिल्डर कासिम अंसारी को बिष्टुपुर थाना पुलिस की ओर से दो बार नोटिस दिया गया. इसके बाद भी बिल्डर द्वारा पैसे वापसी को लेकर पहल नहीं की गयी. अंततः बिष्टुपुर थाना पुलिस द्वारा हल्दीपोखर के मॉडल टाउन साइट पर दबिश दी गई जहां से केएस बिल्डर एंड डेवलपर के मालिक कासिम अंसारी को गिरफ्तार कर ले गई , पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पंकज कुमार गुप्ता ने बताया, कि मॉडल टाउन में एक प्लॉट के नाम पर मैंने बिल्डर कासिम अंसारी को 11.60 लाख रुपए का भुगतान चेक द्वारा किया था. प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं किए जाने के कारण मुझे धोखाधड़ी का केस बिष्टुपुर थाने में करना पड़ा.