जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने विश्व हिंदू परिषद बागबेड़ा अध्यक्ष बबलू सिंह पर दिनदहाड़े गोलियां दाग दी है. गम्भीर रूप से घायल बबलू सिंह को टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया है. जहां विहिप नेता का ईलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि विहिप नेता के पैर और पीठ में गोलियां लगीं है. घटना रेलवे ट्रैफिक रनिंग रूम के समीप की बतायी जा रही है. घायल विहिप नेता की पत्नी ने रंजीत साव, अजित साव, संजीत साव और संजू बाबा पर गोली मारने का आरोप लगाया है. हालांकि मामले की सूचना पर जांच करने पहुंचे सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने जांच के बाद ही दोषियों का नाम उजागर करने की बात कही है.
उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूत्रों की अगर मानें तो हमला करने वाले सभी शराब कारोबारी हैं.