जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
अखिल भारतीय मजदूर संघ द्वारा 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव 8 से 13 अगस्त तक सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके बारे में संक्षिप्त जीवनी पर व्याख्यान एवं लोगों के बीच में खुशी मनाई जा रही है.
इसी क्रम में गुरुवार 11 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों द्वारा जुगसलाई में टाटा पिगमेंट के सामने मंगल पांडे चौक में स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए शत- शत नमन करते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम, मंगल पांडे अमर रहे इत्यादि नारों से जय घोष किया गया.
साथ ही गौशाला जुगसलाई में भी 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम गौ सेवा ग्रास समिति एवं भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों द्वारा की गई. प्रदेश मंत्री भा म संघ झारखंड प्रदेश अभिमन्यु सिंह के द्वारा प्रथम स्वतंत्रता आन्दोलन 1857 के नायक स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे के जीवन परिचय पर संक्षिप्त व्याख्या करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को उत्तरप्रदेश के बलिया जिला के नगवा गांव में एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम दिवाकर पांडे एवं माता का नाम अभय रानी था. वह बचपन से ही साहसी, बहादुर एवं पराक्रमी थे. वह 1849 में बैरकपुर कलकत्ता बंगाल में 34 वीं बटालियन में एक सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. उन्होंने 29 मार्च 1857 को राइफल में कारतूस को मुंह से खींच कर भरने से मना किया था, क्योंकि वह गाय और सुअर की चर्बी से बना हुआ था, जिसके कारण अंग्रेज अधिकारी उनसे बन्दूक और वर्दी छीनने के लिए आगे बढ़े. उनको उन्होंने तुरंत मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दूसरा अधिकारी भी आगे बढ़ा उसे भी मौत के घाट उतार दिया, जिसके कारण उन्हें 8 अप्रैल 1957 में फांसी दी गई. मंगल पांडे को स्वतंत्रता आन्दोलन के अग्रणी योद्धा के रूप में जाना जाता है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री अभिमन्यु सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष साहू, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिला सह मंत्री अनिमेष कुमार दास , जिला कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार मिश्रा, सनी शर्मा, महामंत्री विद्युत मानव दिवस कर्मी दिनेश सिंह, अध्यक्ष टिस्को कर्मचारी संघ रोशन कुमार, अध्यक्ष जमशेदपुर दुकान कर्मचारी संघ रमेश कुमार, महामंत्री जमशेदपुर दुकान कर्मचारी संघ आदर्श कुमार , गौ सेवा ग्रास समिति के संस्थापक अनन्तु सराय वाला, किशोर तापड़ीया, अनिल कुमार, अमन कुमार, शिव शंकर प्रधान एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन