जमशेदपुर की सामाजिक संस्था अच्छे कर्म सेवक ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वर्गीय परमेश्वरी देवी सोंथालिया की पुण्य तिथि के मौके पर जमशेदपुर ब्लड बैंक में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में कुल 103 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. रक्तदान में लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इस मौके पर रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए अच्छे कर्म सेवक ट्रस्ट के प्रमुख सीए चंदन खंडेलवाल ने कहा कि मानव सेवा से बढ़ कर दूसरी कोई सेवा नहीं है, रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं. इस मौके पर सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र एवं यादगार के तौर पर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि भीषण गर्मी में भी रक्त दाताओं के मनोबल में कोई कमी देखने नहीं मिली.शिविर में मुख्य रूप से संस्था के सदस्य सीए महेश कुमार, धीरज सावा, संतोष साहू, उत्तम शर्मा, दीपक खंडेलवाल, रमेश कुमार सिंह, श्याम सुंदर सोंथालिया, अमन सोंथालिया, अनिल सोंथालिया, आदर्श कुमार, वायु सिंगोदिया, गौरव खंडेलवाल, नीलेश अग्रवाल, एस श्री रामजी, राजकुमार मित्तल, शुभम चौरसिया, उमा शर्मा, अरविंदर कौर, विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित हुए.