जमशेदपुर: 14 फरवरी यानी प्रेम के इजहार का दिन यानी वेलेंटाइन डे. पूरे विश्व के प्रेमी युगलों के लिए आज का दिन खास होता है. एक तरफ लोग अपने वेलेंटाइन को खास बनाने में जुटे रहे वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर की सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और बीएसएसआर यूनियन एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने इस दिन को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में रक्तदान के जरिए समर्पित किया. 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर में, अपने 90 दिनों के चक्र को पूरा कर चुके रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सभी योद्धाओं और शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया.
इतने कम समय के रक्तदान शिविर में कुल 107 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार ने बताया, कि आज के दिन को संस्था ने पुलवामा के शहीदों के नाम समर्पित किया. अलग- अलग कार्यक्रमों के जरिए रक्तदान शिविर एवं मानव सेवा के नाम किया गया. यह सिलसिला हर साल चलता रहेगा.