जमशेदपुर/ Afroz Mallik नेत्रहीन महिलाओं के लिए 106 वाहिनी द्रुत कार्य बल सुंदरनगर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें जमशेदपुर एलेवेन और दुमका एलेवेन ने भाग लिया. इस मैच में प्रतिभागियों की हौंसलाफजाई के लिए 106 वाहिनी के कमान्डेंट डॉ निशित कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी सचिदानन्द मिश्र तथा अन्य अधिकारी, जवान व आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे.


विज्ञापन
इसका आयोजन कम्युनिटी आउटरिच प्रोग्राम के तहत किया गया. इस आयोजन के दौरान खिलाडियों के लिए खाने- पीने का उत्तम प्रबंध के साथ खिलाडियों के चिकित्सा सुविधा व दवाईयों का उचित प्रबंध किया गया. इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के अन्य दिव्यांग लोगो को हौसला और हिम्मत देना है जो अपने आपको किसी शारीरिक अक्षमता को अपनी मजबूरी समझते है.

विज्ञापन