जमशेदपुर: प्रखंड के 55 पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के बीच कंबल आवंटन में भेदभाव किए जाने का मामला अब जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय पहुंच गया है. इस संबध मे जिला पंचायती शाखा के पत्रांक 1329 में जिला पंचायती राज पदाधिकारी रजनीकांत मिश्रा द्वारा जारी पत्र में जमशेदपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार से लिखित जवाब मांगा गया है.
बता दें कि वर्ष 2022- 23 के कंबल आवंटन के दौरान पंचायत समिति सदस्य को आवंटित कंबल की संख्या के संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट अविलंब इस कार्यालय में उपलब्ध करायी जाए.
विदित हो कि पिछले दिनों 6 दिसंबर को जमशेदपुर प्रखंड के 42 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त एक मांग पत्र उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपे गए थे. मांग पत्र की एक कॉपी मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री को भी भेजी गई थी. मांग पत्र में कहा गया था कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से जारी पत्र में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी को 500, पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को 400, मुखिया को 200, जिला परिषद सदस्य को 80, वही पंचायत समिति सदस्यों को मात्र 15 कंबल आवंटित की गई है. इसका विरोध करते हुए पंचायत समिति सदस्यों का कहना था कि 5000 की आबादी पर जिस तरह मुखिया जीत कर आती है उसी तरह हम लोग भी 5000 की आबादी पर जीत कर आते हैं. इसलिए कंबल की संख्या दोनों को बराबर मिलनी चाहिए. कंबल की संख्या बराबर आवंटन नहीं किए जाने पर इसकी शिकायत की गई थी.
Reporter for Industrial Area Adityapur